अनिल शर्मा
ठाकुुरद्वारा( मुरादाबाद )
ठंड का प्रकोप बढ़ते ही पशु चोरों का आंतक शुरू हो गया। बीती रात बूंदाबांदी और बर्फीली हवा के साथ पड़ रही कड़ाके ठंड में रामनगर खागूवाला में किसान की पशुशाला में धावा बोलकर अज्ञात चोर दुधारू गाय चोरी कर फरार हो गए। किसान ने पुलिस को तहरीर देकर गाय चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गाय बरामदगी की गुहार लगाई।
कोतवाली क्षेत्र केे गांव रामनगर खागूवाला निवासी पप्पू ब्रहम भट्ट ने बताया कि बीती रात करीब 9.00 बजे बंूदाबांदी हो रही थी। पशुशाला में बंधे पशुओं को चारा डालकर निकट में रहने वाले कमरें सोने चल गए। करीब 11.00 बजे उठाकर देखा तो पशुशाला से गाय गायव थी। काफी तलाश के बाद भी गाय का कोई पता नही चल सका। किसान ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात पशु चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मंाग करते हुए गाय बरामदगी की गुहार लगाई।