Aaj Ki Kiran

डीजे के कारण काजी ने निकाह पढ़ने से इंकार किया,शर्त के साथ माने काजी

Spread the love


झांसी । यूपी के झांसी में डीजे के कारण काजी ने निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया। हुआ यूं कि रोक के बावजूद बारात में दूल्हा डीजे के साथ दुल्हन के घर पहुंच गया।इस पर काजी नाराज हुए और उन्होंने निकाह पढ़ाने से मना कर दिया। करीब 4 घंटे चले मान-मनौवल के  बाद काजी एक शर्त के साथ मान गए।शर्त के अनुसार,वर-वधू पक्ष के लोगों ने स्टेज पर जाकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी।इसके बाद देर रात डेढ़ बजे काजी ने निकाह पढ़ाया। इसके बाद शहर के 3 काजियों ने मिलकर फतवा जारी कर मुस्लिम समाज के निकाह में डीजे पर रोक भी लगा दी। फतवे का उल्लंघन करने पर लड़के पक्ष पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगेगा। यदि किसी काजी ने बारात में डीजे बजने के बाद निकाह पढ़ाया,तब उस पर भी 5100 रुपए का जुर्माना लगेगा।
झांसी के पुलिया नंबर 9 स्थित मदीना मस्जिद के काजी अताउल्ला खान ने बताया कि पानी की टंकी के रहने वाली एक लड़की का रिश्ता झांसी के ही गुरसराय में हुआ था।7 दिन पहले इमाम घर जाकर बताकर आए थे, कि बारात में डीजे लेकर नहीं आना है।इस संबंध में लड़के वालों से भी बात हो चुकी थी। हालांकि, बीती रात लड़के वाले बारात में डीजे लेकर पहुंच गए।डीजे पर नाचते हुए बाराती दुल्हन के घर पहुंचे। शुरूआती रस्म अदा करने के बाद जब निकाह का वक्त हुआ, तब काजी ने रोक के बावजूद बारात में डीजे बजाने को लेकर निकाह पढ़ाने से मना कर दिया।इससे दोनों पक्षों में खलबली मच गई।फिर किसी तरह मान-मनौव्वल कर शादी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *