गुमशुदाओं की तलाश हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल में उधमसिंहनगर को मिला प्रथम स्थान

Spread the love


275 गुमशुदाओं को तलाश कर पहुँचाया गया उनके घर

उधमसिंहनगर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माईल अभियान के अर्न्तगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में गुमशुदाओं की तलाश हेतु 15 सितंबर से 15 दिसम्बर 2021 तक आपरेशन स्माईल अभियान चलाया गया। जिसमें गुमशुदाओ की तलाश हेतु 04 टीमें गठित की गई । अभियान मे एण्टी हयूमन टैफिकिंग यूनिट (AHTU) को भी शामिल किया गया। गठित टीमों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में गुमशुदाओ की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी, मोबाइल सर्विलास, सम्भावित स्थानों पर तलाश व अथक प्रयास कर गुमशुदाओं की तलाश की गई। इस दौरान कुल 275 व्यक्तियों, जिनमे 22 बालक, 47 बालिका, 80 पुरुष तथा 126 महिलाओ को टीम द्वारा बरामद किया गया। उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत कर गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों तक पहुंचा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई गई। जिसकी उनके परिजनों द्वारा भूरी भूरी प्रसंसा की गई व पुलिस की सराहना की गई। अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello