एकतरफा प्यार में 22 साल की युवती की बीच बाजार चाकू मारकर हत्या

Spread the love


 सहारनपुर । उत्तरप्रदेश के देवबंद में बीच बाजार एकतरफा प्यार में 22 साल की युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही ने पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि एकतरफा प्रेम की वजह से युवती को मौत के घाट उतार गया। पुलिस ने जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।घटना के बाद से युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।यह मामला सहारनपुर जनपद के थाना नागल कस्बे का है,जहां पर बीच बाजार सरेआम युवती पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर घायल कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उन्हीं के इलाके में रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया।पुलिस ने तुरंत ही टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवती को पसंद करता था, शादी करना चाहता था। लेकिन युवती रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी।आरोपी ने कई बार युवती से अपने प्रेम का इजहार किया लेकिन वहां तैयार नहीं हुई। मृतक युवकी की मां अनुसार इसस नाराज होकर उसने उनकी बेटी की हत्या की।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया।आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello