काशीपुर। सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। बांसफोड़ान पुलिस चैकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट के नेतृत्व में चैकी पुलिस के सिपाहियों ने शुक्रवार रात चैकी क्षेत्र में शराबखोरों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान जसपुर बस स्टैण्ड स्थित एक होटल के पास ठेले पर कुछ लोग शराब पीते मिले। जो कि पुलिस को देखते ही भाग निकले। मौके से पुलिस ने आधी बोतल अंग्रेजी शराब व प्लास्टिक के गिलास बरामद किये। मामले में मौहल्ला कटरामालियान निवासी शुभम पुत्र आनंद यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं महेशपुरा पुलिया के समीप भी लोग देशी शराब पीते मिले। पुलिस ने इस मामले में पंकज चन्द्रा पुत्र प्रेम बाबू चन्द्रा निवासी मौहल्ला महेशपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया है।