काशीपुर। नासिर हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की बहन व भांजे को गिरफ्तार किया है। दोनों ने सम्पत्ति हड़पने की नीयत से नासिर की हत्या की थी। 23 अप्रैल को मौहल्ला खालसा निवासी शाकिर हुसैन ने पुलिस में अपने 45 वर्षीय भाई नासिर की हत्या किये जाने संबंधी केस दर्ज कराया था। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मृतक के सगे संबंधियों व अन्य से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि मृतक नासिर एवं उसकी बहन अख्तरी अपने पुत्र मोनिश के साथ आमने-सामने रहा करते थे। जहां नासिर रहता था, वहां वह इमामबाड़ा बनाना चाहता था। नासिर की अंतिम इच्छा थी कि उसकी कब्र भी इसी जगह बने। नासिर का कमरा जोकि उसकी बहन अख्तरी के बगल में था। उसे वह अपने भाई की पत्नी को देना चाहता था लेकिन अख्तरी इससे खुश नहीं थी। क्योंकि अख्तरी के पुत्र मोनिश की शादी टूटने के कारण मृतक का अपनी जमीन पर इमामबाड़ा बनाना था। एसपी के मुताबिक रमजान का महीना होने के चलते मुस्लिम समाज के लोग आमतौर पर दो बजे से पहले नहीं सोते और सहरी के समय जल्दी उठ जाते हैं। इसके चलते घटना वाले दिन सुबह चार बजे पड़ोस का एक युवक नासिर से मिलने जा रहा था, लेकिन.अख्तरी ने नासिर के सोने की बात कहते हुए उसे वापस भेज दिया। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों द्वारा भी अख्तरी एवं मोनिश का सुबह से उठा होना तथा दोनों के घरों के बीच का दरवाजा खुला होना बताया गया। दोनों ने शुरू से ही पुलिस को गुमराह किया। एसपी ने बताया कि नासिर की बहन व भांजा उसकी सारी जमीन हथियाना चाहते थे। इसके चलते उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दे दिया गया।