काशीपुर। शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी करने तथा पत्नी को तीन तलाक कहकर चले जाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी रूकईया पुत्री मौहम्मद एहसान ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 18 अगस्त 2020 को उसका विवाह लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी मौहम्मद इमरान पुत्र मौहम्मद उस्मान के साथ हुआ था। उसका करीब साल भर से मारपीट व दहेज की मांग को लेकर पति से विवाद चल रहा है। तहरीर में कहा गया है कि इमरान ने बगैर बताये तथा बिना तीन तलाक दिये बीती 22 दिसम्बर को दूसरा विवाह कर लिया। रूकईया के मुताबिक 24 दिसम्बर को इमरान उसके घर आया और मुझे बुलाकर तीन तलाक देकर चला गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी इमरान के खिलाफ धारा 498 आईपीसी एवं 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम 2019 के तहत केस दर्ज कर लिया है।