
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
शरीफ नगर में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं की एक जनसभा आयोजित की गई I जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय सदस्य डी,पी सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाह रुरव को देश के अन्नदाताओ अपनी एकता का परिचय देकर खेती से संबंधित तीनों काले कानून केंद्र सरकार को वापस लेने पड़े । सभा में कहा कि अभी मामला शांत नहीं हुआ है । क्षेत्र के किसानों मजदूरों को एकजुटता का परिचय देकर एमएसपी कानून बनाने, बढ़ते खाद और बिज , खेती में उपयोग होने वाली दवाइयां के दामों को कम करने बिजली के बिलों को कम करने, किसानों और मजदूरों के कर्ज को माफ करने, बढ़ती महंगाई , महंगी शिक्षा, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजी करण, बेरोजगारी को दूर करने पर अंकुश लगाने की जरूरत है । इसलिए सभी को एकजुटता का परिचय देकर केंद्र सरकार से देश हित में लड़ाई लड़नी होगी । जिस तरह से गाजीपुर बॉर्डर पर पूरे देश के किसानों ने एकजुटता का परिचय देकर केंद्र सरकार के उन मंसूबों को धराशाई कर दिया जो केंद्र सरकार चाहती थी । कार्यक्रम में कामरेड करन सिंह, डॉ शहीद सिद्दीकी, गुलशेर अली ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर इलियास ने संचालन अतीक अहमद ने किया । सभा में गुलशेर अली थान सिंह स्पते हसन आदि लोगों ने भाग लिया ।