काशीपुर। बैंक वाहन की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। याद दिला दें कि आनन्द विहार, जसपुरखुर्द निवासी खुर्शीद अहमद का सबसे बड़ा पुत्र 24 वर्षीय हनीफ रामनगर रोड स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। बृहस्पतिवार रात डयूटी समाप्त करने के बाद करीब आठ बजे वह अपनी बाइक संख्या-यूके-18एच-7334 से घर लौट रहा था कि होटल टूरिस्ट के सामने इंडियन बैंक की शाखा के निकट बैंक की फोर्स वैन संख्या -एमपी-11-टीआरबीडी-5386 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वैन चलाते हुए बाइक सवार हनीफ को रौंद दिया। निजी अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता खुर्शीद की तहरीर पर पुलिस ने उक्त वैन के अज्ञात चालक के विरू( धारा 279, 304 ए आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।