काशीपुर। आरओबी निर्माण कार्य पूरा करने के लिए बाजपुर रोड पर यातायात अगले दो माह तक अवरू( रहेगा। काशीपुर डिपो को रामनगर शिफ्ट किया जा रहा है। कर्मचारी यूनियनें विरोध में उतर आई है। आरओबी के निर्माण का कार्य अब बाजपुर रोड पर पूरा होना है। यहां ओवरब्रिज होटल कुमांऊ प्लाजा तक बनना है। पुल के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी ने बाजपुर रोड को बंद करने की अनुमति मांगी है। रोड बंद होने पर काशीपुर डिपो में बसों का संचालन प्रभावित होगा। 23 को परिवहन निगम के प्रभारी आरएम पवन मेहरा के साथ एनएच के एई बीसी आर्य आदि की वार्ता में बाजपुर रोड बंद करने पर सहमति बनी। निर्माण कंपनी ने शनिवार को एआरएम आरसी पांडे को पत्र भेजकर डिपो शिफ्ट करने का अनुरोध किया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा मंत्री अनवर कमाल ने बताया रामनगर में बिल्डिंग निर्माणाधीन है। वहां काशीपुर डिपो शिफ्ट करना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। द्रोणासागर रोड को बसों की आवाजाही के लिए प्रयोग किया जा सकता है।