जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने का दिलाया संकल्प
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
सपा विधायक नवाब जान साहब के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा नगर स्थित शहनाई मैरिज हॉल (रतुपुरा मोड़) में बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सपा मुरादाबाद ज़िलाध्यक्ष डी० पी० यादव जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, इस मौक़े पर ठाकुरद्वारा विधायक श्री नवाब जान और मुरादाबाद ज़िलाध्यक्ष डी० पी० यादव के समक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाफ़िज़ एजाज़ अंसारी पानुवाला के प्रधान दिलशाद अंसारी चाँदपुर के पूर्व प्रधान ज़ुल्फ़िकार अंसारी लालापुर पीपलसाना के पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी अनिल सागर राजेंद्र सिंह सागर जी ने अपने हज़ारों समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी में आस्था और विश्वास रखते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, इस मौक़े पर मुरादाबाद सपा ज़िलाध्यक्ष डी० पी० यादव और ज़िला महासचिव मुदस्सिर खान जी ने संयुक्त रूप से ज़िला, ब्लॉक, और नगर कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए जिसमें ज़िला उपाध्यक्ष के पद पर अर्जुन सागर, श्योराम सैनी, हाजी अतीक क़ुरेशी, व ज़िला सचिव के पदों पर, हाजी शमीम अंसारी, दिनबंधु पाल, हकीम रईस मंसूरी, डॉ अय्यूब व ब्लॉक ड़िलारी के अध्यक्ष पद पर हाजी बाबू उर्फ़ रईस अंसारी, ठाकुरद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर मनोहरी सिंह सैनी, व नगर अध्यक्ष ठाकुरद्वारा इरफ़ान अंसारी, ढकिया नगर पंचायत के मोहम्मद हुसैन मुखिया, व युवजन सभा के पद पर फ़ैज़ान अंसारी, व नगर अध्यक्ष के पद पर इकराम क़ुरेशी व समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति के ज़िला उपाध्यक्ष के पद पर बंचल कुमार धनगर सहित आदि पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए, सपा विधायक नवाब जान ने बूथ स्तरीय सम्मेलन में आये सभी बूथ प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों, कार्यकर्ताओं व सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी साथी पिछली अखिलेश सरकार में हुए एतिहासिक विकास कार्यों को जन जन तक पहुँचाने का काम करें और आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर अभी से मेहनत में लग जायें, बूथ स्तरीय सम्मेलन में विधायक नवाब जान साहब के साथ उनके अब्दाल खान (मूसा खान), पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगतपुर चौधरी हरज्ञान सिंह , इंजी० हाफ़िज़ इक़बाल हुसैन जी, विधानसभा अध्यक्ष नवीन यादव नगर अध्यक्ष इरफ़ान अंसारी प्रधान शिशुपाल सागर, साजिद हुसैन , रिफ़ाक़त हुसैन ,सोनू सागर , वाज़िद हुसैन अकरम शमीम मंसूरी , रहमत अली , विकास सैनी , बाबू भाई, दिलशाद , तस्लीम अहमद पूर्व प्रधान शमीम सैफ़ी जी, श्री राजवीर सिंह विश्नोई , अभय विश्नोई , राजपाल सिंह विश्नोई, धर्मपाल सागर जयपाल सिंह,डॉ ज़मील, अमर सिंह यादव, कुलदीप यादव ,कृष्ण पाल यादव, विट्टु यादव, देशराज यादव , aजय सिंह यादव जी, महिपाल सैनी, मीनू चौधरी जी, श्री लक्ष्मण सिंह जाटव , डी०के० भारती ,ओमप्रकाश यादव , रिंकु सागर जी, श्री बीरबल सागर , पूर्व प्रधान शरीफ़नगर इल्यास अंसारी , पूर्व प्रधान वाहिद श्री रियाज़ुल अंसारी , यूसुफ़ प्रधान इस्तकार प्रधान बंटी यादव , सहित हज़ारों सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।