काशीपुर। आम आदमी पार्टी चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने आतिशी सिंह को काशीपुर में ही अपने द्वारा जीर्णो(ार कराए गए उस इंदिरा गांधी स्कूल के दर्शन कराए जिसे सरकार ने तोड़ने के आदेश कर दिए थे और वहां केवल 47 बच्चे पढ़ते थे। अब यह स्कूल दिल्ली के शिक्षा माॅडल का नजारा उत्तराखंड में दिखा रहा है और आज इसमें सवा 200 बच्चे पढ़ते हैं मगर सरकार शिक्षकों की तादाद तक नहीं बढा पा रही है। श्री बाली ने यहां के बाद आतिशी सिंह को भोगपुर गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा दिखाकर शिक्षा के उत्तराखंड माॅडल को भी दिखाया जिसमें एक भी कमरा ऐसा नहीं है कि जहां सर्दी के मौसम में बैठकर बच्चे पढ़ सके। न गर्मियों के लिए पंखे हैं और न दीवारें और फर्श ही ठीक है।