जादू के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देेते जादूगर
रिपोर्टर : अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद ) मंगलवार को सुरजन नगर में मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मुरादाबाद एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक( नाबार्ड) के वित्तीय समावेश निधि के अंतर्गत आयोजित वित्तीय साक्षरता एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में जादूगर द्वारा किसानों को बैंक से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जादुई खेल के माध्यम द्वारा बताई गई।
जादूगर ने जादू खेल दिखाते हुए किसानों को बताया, मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक मैं अब लाकर सुविधा, रुपे डेबिट कार्ड, रुपए केसीसी कार्ड, मोबाइल वैन एटीएम, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, समितियों के माध्यम से विद्युत बिल जमा करने की सुविधा, किसानों को न्यूनतम तीन 3ः वार्षिक ब्याज की दर से ऋण की सुविधा दे रही है अतः आप जिला सहकारी बैंक अथवा किसान सेवा सहकारी समिति पहुंचकर सुविधाओं का लाभ उठाएं। समितियों के माध्यम से खाद बीज एवं अन्य कृषि निवेश की सुविधा भी किसानों को दी जा रही है। आप अपने क्षेत्र की जिला सहकारी बैंक में पहुंचकर अपना बैंक खाता खुलवाएं और योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक सुरजन नगर के प्रबंधक ओम चंद्र शुक्ला एवं किसान सेवा सहकारी समिति सुरजन नगर के पूर्व सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने किसानों को जिला सहकारी बैंक एवं किसान सेवा सहकारी समिति से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर किसान सेवा सहकारी समिति के एमडी रोहताश सिंह, लिपिक सूर्यभान, लक्की वर्मा, योगेश कुमार, कांता प्रसाद, चंद्रपाल सिंह, आर्य समाज मंत्री राज कुमार सिंह, राजाराम बिश्नोई, बृजेश कुमार विश्नोई, ऋषि पाल सिंह डोरीलल, आकाश कुमार विश्नोई, संतराम सिंह, आदि उपस्थित थे।