Aaj Ki Kiran

बहुउद्देशीय टाउन हॉल का मुख्यमंत्री 20 को करेंगे लोकार्पण

Spread the love


मसूरी/देहरादून, । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 20 दिसंबर को बहुउद्देशीय टाउन हाॅल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री सहित मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी में विभिन्न योजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे जिसमें किंक्रेग पार्किंग पेयजल निर्माण एवं शिफन कोर्ट भूमि स्थानांतरण शामिल है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि टाउन हॉल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और 20 दिसंबर को इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टाउन हॉल के रखरखाव एवं संचालन का जिम्मा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पास है इसे धरोहर के रूप में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें 200 वाहनों के पार्किंग की क्षमता भी है साथ ही 10 कमरों का गेस्ट हाउस भी बनाया गया है इससे होने वाली आय से टाउन हॉल को और भव्य रुप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टाउन हॉल पहाड़ की कलाकृति के हिसाब से बनाया गया है यह स्थानीय निवासियों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने बताया कि इसमें नगरपालिका का 20 प्रतिशत और विकास प्राधिकरण का 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। उन्होंने बताया कि मसूरी में पार्किंग की समस्या से काफी हद तक निजात मिल पाएगी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी वासियों की बहुत पुरानी मांग टाउन हॉल का लोकार्पण मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री द्वारा किया जाना है साथ ही मसूरी में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी होना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष मसूरी में पार्किंग के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव रखा जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मसूरी वासियों के लिए गौरव का पल है कि बहुत दृश्य टाउन हॉल के साथ ही मूसली वासियों को पार्किंग की भी सजा दी जा रही है साथ ही अन्य विकास योजनाओं का भी लोकार्पण शिलान्यास होना है मसूरी के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *