ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काकोरी के शहीदों का शहीदी सप्ताह के तहत शहीदों को सलामी दी गई I
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता कामरेड करन सिंह के नेतृत्व में शहीद राजेंद्र लाहिड़ी, रामप्रसाद बिस्मिल , अशफाक उल्ला खा,रोशन सिंह, के चित्र के साथ नगर के मुख्य मार्गो पर कार्यकर्ताओं ने पद मार्च कर शहीदी सप्ताह मनाया I इस दौरान तहसील सभागार के निकट एक बैठक कर शहीदों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटिश गुलामी के खिलाफ चल रहे राष्ट्र मुक्ति संघर्षों को कुचलने के लिए अंग्रेजों ने हर तरह के दमन का तरीका अपनाया था उसी के तहत चारों लोगों ने अपने देश की रक्षा के लिए बलिदान किया था । जो भुलाया नहीं जा सकता । शहीदी सप्ताह के तहत कामरेड हर्ष रूप सिंह भारत सिंह डॉ सईद सिद्दीकी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान साकिर हुसैन, मदन पाल सिंह ,वीर सिंह, महिलाल सिंह ,बाबू हुसैन, पदम सिंह आदि ने भाग लिया ।