काशीपुर। घर में घुसकर लूट करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लूटे गए 2920 रूपये व चाकू बरामद किया है। बीती 7 अगस्त को हरियावाला निवासी योगेश कुमार पुत्र नरेश ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह दिल्ली में कार्य करता है। उसकी पत्नी व पुत्र यहां स्थित घर में रहते हैं। 6 अगस्त की रात घर में घुसा चोर पत्नी व पुत्र के जागने पर उन्हें डरा सोने की झुमकी, अंगूठी, नाक का फूल व 10 हजार रूपये लूटकर फरार हो गया था। शुक्रवार को गश्त के दौरान पुलिस ने सोनू सैनी पुत्र प्रेम सिंह सैनी निवासी ग्राम जटपुरा डिलारी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया। कुंडा थाना अध्यक्ष अरविंद चैधरी ने बताया कि आरोपी ने केवल 9500 रूपये चुराने की बात बताई है। उसके कब्जे से 2920 रूपये बरामद हुए हैं।