दस दिन पूर्व बार एसोसएिसशन के भवन में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love


काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के भवन से चोरी किये गये सामान को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि दस दिन पूर्व काशीपुर  बार एसोसिएशन के क्लर्क शेर सिंह ने बार अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट को सूचना दी कि 7 दिसम्बर की रात चोर दीवार फांदकर बार भवन में घुस आए। चोरों ने कैमरे को आसमान की ओर कर दिया। चोर बार भवन में लगे दो एसी, एक कंप्रेशर, पांच किलोवाट का एक स्टेबलाइजर निकाल ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग दो लाख रूपये बतायी गई है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने धारा 457/380 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले के खुलासे हेतु टीम गठित की। अथक प्रयासों के बाद बृहस्पतिवार को टीम ने कचहरी के निकट रहने वाले विक्रम उर्फ काली पुत्र नवल किशोर, ग्राम सदरपुर थान छजलैट जिला मुरादाबाद निवासी मोनू पुत्र हरि किशन, द्रोणासागर रहने वाले आकाश पुत्र ओम प्रकाश, ग्राम खेमपुर सेठवाला गुरमीत पुत्र कश्मीर सिंह तथा वैशाली कालौनी काशीपुर निवासी खेमपाल पुत्र राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर चैती मैदान स्थित खंडहर से चेारी का सामान बरामद कर लिया। टीम में आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी, उपनिरीक्षक मनोज देवी, कांस्टेबल ध्यान सिंह, कमलनाथ व वीरेन्द्र राणा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello