Aaj Ki Kiran

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का काशीपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

भाजपा व कांग्रेस पर जमकर बरसे केजरीवाल

केजरीवाल की एक झलक पाने को उमड़ी भीड़

महिलाओं के हित में ‘आप’ ने की चौथी गारंटी की घोषणा

18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे

दिल्ली सीएम ने दीपक बाली की सराहना की

काशीपुर। आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे ही यहां रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा में पहंुचे उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। उनके स्टेज पर पहंुचते ही आप पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत गया। जनसभा में श्री केजरीवाल भाजपा व कांग्रेस पर जमकर बरसे। इन दोनों ही राजनैतिक दलों पर तीखे प्रहार करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि इनके नेताओं ने जनता को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड में विकास का नया माॅडल तैयार किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के हित में ‘आप’ की चौथी गारंटी की घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। कहा कि महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जाएगी। इससे पूर्व रामनगर रोड स्थित एक होटल में स्वागत सत्कार के उपरांत महिला संवाद के दौरान केजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि वह किसी भी दशा में भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में न आयें और आम आदमी पार्टी पर पूरा भरोसा करते हुए प्रदेश में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की बनाने को संकल्पित रहें। भाजपा सरकार व कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सरकारें महिलाओं के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम उठाने में विफल साबित हुईं हैं। श्री केजरीवाल अभी तक उत्तराखंड में चार दौरे कर चुके हैं और हर बार वह राज्य की जनता से एक वादा करते हैं। आज पांचवे दौरे पर काशीपुर पहंुचे केजरीवाल ने महिलाओं के हित में घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ घोषणा नहीं करते बल्कि गारंटी के तौर पर कार्ड बनाते हुए कार्यकर्ता इसका रजिस्टेªशन भी करते हैं। वहीं उत्तराखण्ड में पार्टी के सीएम फेस रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की जनता को पिछले 21 सालों में सिर्फ बरगलाने का काम किया है। अब आम आदमी पार्टी राज्य की तस्वीर बदलने के लिए काम करने जा रही है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया एवं चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली समेत कई आप नेताओं ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रूपये भेजने की घोषणा श्री केजरीवाल द्वारा उत्तराखण्ड में भले ही चैथी गारंटी के रूप में आज की गई हो लेकिन इससे पहले वे पंजाब और गोवा में यह घोषणा कर चुके हैं। रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने अपने संबोधन में दुश्मन, इलाका और हथियार का उल्लेख करते हुए बताया कि जनता को यह समझ लेना चाहिए कि भाजपा व कांग्रेस उसके दुश्मन हैं। इलाका चुनाव वक्त है ओर वोट हथियार है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं बल्कि एक क्रांति है।
अभी हाल तमिलनाडू में हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हुए प्रदेश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का स्मरण करते हुए रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि वे उनके मार्गदर्शक थे। कार्यक्रम के दौरान अचानक बत्ती गुल हो जाने पर अजय कोठियाल ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा के हालत क्या हंै? आप स्वयं देखिए। इस दौरान श्री बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली के अतिरिक्त जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना, अमन बाली, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा गीता रावत, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ऊषा खोखर, शिशुपाल सिंह रावत, विमल भंडारी, रघुनाथ अरोरा, सुरेश शर्मा, पवित्र शर्मा, डा. विजय शर्मा, अमित सक्सैना, पूजा अरोरा, मधुवाला सचदेवा, मनोज कुमार शर्मा, नील कमल शर्मा, आमिर हुसैन, प्रवीण कुमार, साधु सिंह, शहजाद राय, गौरव दहिया, तेजवीर सिंह, अजयवीर, आयुष मेहरोत्रा, गीता देवी, रेनू शर्मा आदि बड़ी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *