Aaj Ki Kiran

ठाकुरद्वारा क्षेत्र में दिखा तेंदुओ का बड़ा कुनबा

Spread the love

तेंदुओं का कुनबा बढ़ता देख वन विभाग ने चलाया जन जागरूकता अभियानः सावधान रहने की अपील की

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादावाद )। ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में तेदुओं का कुनबा बढ़ता देख वन विभाग ने चलाया जन जागरूकता अभियान I
सभी क्षेत्रवासियों को सावधान रहने की है जरूरत । खेत खलियान ऊपर ना निकले अकेले । समूह बनाकर जाएं खेतों पर I बैठकर न छिले गन्ना । खड़े होकर करें गन्ने की छिलाई । अन्य बचत के बताएं टिप्स I द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग की टीम ने पंपलेट वितरित कर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत वन क्षेत्र अधिकारी हरज्ञान सिहं के नेतृत्व में शुरू की । इस दौरान वन दरोगा पीयूष जोशी ,कपिल देव ,आनंद उपाध्याय, गणेश राम ने ठाकुरद्वारा ब डिलारी ब्लॉक के आधा दर्जन गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को समूह बनाकर खेतों पर जाने । गन्ने की छिलाई खड़े होकर करने । अकेले खेतों पर न जाने । खेतों की सिंचाई करने हेतु नलकूपों पर ऑटोमेटिक स्टार्टर अवस्था अपनाने के प्रति जागरूक करते हुए मैसूवाला, तरफ दलपतपुर, करनपुर, कोठा, गुलरिया, बमनिया आदि गांव में पंपलेटो का वितरण किया । साथ ही अपील की कि तेंदुए देखे जाने की सूचना तत्काल वन विभाग को दे I ताकि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को ट्रेस कर सके । जबकि ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र काफी समय पहले से ही तेंदुआ जोन घोषित क्षेत्र किया जा चुका है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *