रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा आज लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस परीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया था। नोडल अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया परीक्षा हेतु 11819 अभ्यर्थियों में से 8560 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गयी। उन्होने बताया कि 3259 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। उन्होने बताया परीक्षा हेतु रूद्रपुर में 20 तथा खटीमा में 15 कुल-35 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। उन्होने बताया परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। उन्होने बताया परीक्षा केन्द्रों हेतु सेक्टर मजिस्टेªट भी नामित किये गये थे साथ ही परीक्षा हेतु पुलिस कर्मियों को भी निर्देशित किया गया था।