-एक युवक से मारपीट कर उसकी पगड़ी भी उतारी, बाइकों को फूंका
जालंधर। खिंगरा गेट में देर रात बर्थ डे पार्टी दौरान 2 पक्षों में जमकर गुडंगर्दी का नंगा नाच हुआ। इसी के चलते एक पक्ष के युवकों ने सड़क पर जमकर बोतलें चलाईं व
एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि एक युवक से मारपीट कर उसकी पगड़ी भी उतार दी। इतना ही नहीं उक्त युवकों ने गुंडागर्दी करते
हुए दूसरे पक्ष के 2 मोटरसाइकिलों को फूंक दिया। वहीं मोहल्ले में गुंडागर्दी का नंगा नाच होता देख लोगों में भगदड़ मच गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी सिटी 1 सुहेल
मीर व थाना नं 3 के प्रभारी मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच की। घायल हुए एक पक्ष के राहुल निवासी आशोक नगर व उसका साथी तजिंद्र सिंह सिविल अस्पताल
पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि उनके एक दोस्त गोलू नामक युवक का बर्थ डे था, जिसके चलते उनके दोस्त ने खिंगरा गेट के पास उन्हें एक हुक्का बार में बुलाया।
पीड़ित तजिंद्र ने बताया कि उसने कभी हुक्का नहीं पिया और वह हुक्के के फ्लेवर देख रहा था तभी दूसरे पक्ष के एक युवक ने उस पर चोरी का आरोप लगा दिया। जब उसने विरोध
किया तो दूसरे पक्ष के एक युवक ने उससे बेवजह गाली गलौच व मारपीट करनी शुरु कर दी व उसने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इतने में जब उसका दूसरा साथी राहुल
उसे छुड़वाने के लिए आया तो दूसरे पक्ष के युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। जैसे-तैसे उसके अन्य साथियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
दूसरी तरफ पूर्व विधायक केडी भंडारी ने खिंगरा गेट में हुई गुंडागर्दी का विरोध करते हुए कहा कि पुलिस की ढीली कारगुजारी के कारण ही शहर में गुंडा तत्व सरेआम नंगा नाच कर रहे
हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से ही शहर में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहे हैं व उक्त हुक्का बार युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि
सारा मामला उन्होंने पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के नोटिस में लाया है जिसके साथ ही उन्होंने शहर में चल रहे अवैध हुक्का बार व गुंडागर्दी का नंगा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने
की मांग की है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।