भोपाल। राजधानी में शादी समारोह के दौरान शादी हाल में चोरो का आतंक जारी है। शादी समारोह के दौरान बदमाशो द्वारा एक ओर चोरी किये जाने का मामला सामने
आया है। शाहपुरा थाना इलाके में एक दुल्हन की मां का बैग चोरी हो गया। उसमें 35 हजार रुपये, जेवरात व गिफ्ट के रूप में मिले लिफाफे रखे हुए थे। घटना की शिकायत के बाद
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहपुरा पुलिस के अनुसार निजी काम करने वाले अशोक शर्मा कोलार इलाके की सर्वधर्म ए-सेक्टर कालोनी में रहते हैं। अपनी शिकायत
मे उन्होने बताया कि उनकी बेटी की पांच दिसंबर को अजय नगर त्रिंलगा के मैरिज गार्डन मे शादी थी। रात में दुल्हन और दूल्हे के फोटो खींचे जा रहे थे। उसी समय दुल्हन के परिवार के
भी फोटो खींचे जा रहे थे। उस दौरान फोटोग्राफर ने दुल्हन की मां से फोटो खिंचवाने के लिए कहा। जब वो फोटो खिंचवाने जा रही थीं, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उनसे कहा
कि यह बैग नीचे रख दें, उससे फोटो अच्छा आ जाएगा। दुल्हन की मां ने ऐसा ही किया, लेकिन बाद में वह बैग उठाना भूल गईं। काफी देर बाद जब उन्होने देखा तो वो बैग गायब हो
चुका था। इसके बाद शाहपुरा थाने में शिकायत की गई। फिलहाल आरोपियो का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। गौरतलब है कि इस माह में शादी हॉल से चोरी की यह तीसरी
वारदात है। इससे पहले खजूरी सड़क व कोहेफिजा में इस तरह की वारदात सामने आ चुकी हैं।