काशीपुर। कम दहेज का उलाहना देते हुए विवाहिता को मारपीट कर प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने महिला के पति समेत आधा दर्जन ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। समर कालौनी गंगापुर काशीपुर निवासी पंचम सिंह पुत्र कोतवाल सिंह ने अदालत में प्रार्थनापत्र देकर कहा कि उसने अपनी पुत्री पूजा का विवाह हिमालयन कालौनी कुण्डेश्वरी निवासी तुलसी सिंह उर्फ कुलदीप सिंह पुत्र आलम सिंह के साथ किया था। आरोप लगाया कि विवाह के बाद पति तुलसी सिंह ससुर आलम सिंह, सास गोविंदी देवी, जेठ चन्द्रमणि सिंह और ननद कुसुम व मीरा कम दहेज का उलाहना देते हुए पूजा के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 493ए, 323 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।