काशीपुर। फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है। श्री राम फाइनेंस कम्पनी के शाखा प्रबंधक संजय सिंह ने अदालत में प्रार्थनापत्र देकर दो लोगों पर आरोप लगाया कि इन्होंने कम्पनी से वाहन फाइनेंस कराया तथा धोखाधड़ी से उक्त वाहन को बेचकर रकम हड़प ली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर निवासी अफसर अली पुत्र अशरफ और रईस अहमद पुत्र जलाउर्रहमान के खिलाफ धारा 420, 406 आईपीसी के तहत दर्ज किया है।