-बाद में पति शिवलाल ने किया है गृह क्लेश की बातों से इनकार
कोटा। कोटा में आपसी कलह में पांच बेटियों के साथ महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी। सभी छह शवों को कुएं से बाहर निकाला गया है। घटना चेचट थाना इलाके के कालियाखेड़ी गांव की है। मृतक बच्चियों की उम्र बताई 1 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। एडिशनल एसपी सहित भारी पुलिस गांव में तैनात है। कालियाखेड़ी गांव में बंजारा समाज के लोग रहते हैं। यहां शिवलाल का परिवार भी रहता है। शिवलाल की पत्नी बादाम देवी अपनी पांच बेटियों के साथ कुएं में कूद गई। ऐसे में 14 साल की सावित्री, 8 साल की अंजली, 6 साल की काजल, 4 साल की गुंजन और 1 साल की मासूम अर्चना की डूबने से मौत हो गई। परिवार में 14 वर्षीय गायत्री और 7 वर्षीय पूनम जीवित बचे हैं। जिस समय मां बेटियों को लेकर कुएं में कूदी, जीवित बची दोनों बच्चियां घर से बाहर थीं, इसलिए उनकी जान बच गई।
मृतका बादाम बाई के पति शिवलाल ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे वह घर से बाहर था और शाम तक नहीं लौटा था। रात को पत्नी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। शिवलाल ने गृह क्लेश की बातों से भी इनकार किया है। रामगंजमंडी डिप्टी एसपी प्रवीण नायक ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है, इस मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच झगड़े की जानकारी सामने आई है। कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी 6 शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।