-महिला की पांच बेटियां हैं और उसका कोई बेटा नहीं है
नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में अपनी बेटी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसकी मां को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 नवंबर को सेक्टर-93 के पास पुलिस को छह वर्षीय एक बच्ची का शव मिला था और उसकी पहचान नेहा शर्मा के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बच्ची की मां अनुराधा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला की पांच बेटियां हैं और उसका कोई बेटा नहीं है। उन्होंने बताया कि उसने पहले पति को छोड़कर रामकुमार नामक व्यक्ति से दूसरी शादी की है। प्रवक्ता ने बताया कि वह अपने रामकुमार से सेक्टर-93 स्थित फ्लैट को अपने नाम करने की मांग कर रही थी, लेकिन रामकुमार फ्लैट को उसके नाम नहीं कर रहा था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला ने अपनी बेटी की कथित तौर पर हत्या कर रामकुमार को इस मामले में फंसाने की साजिश रची थी।
ऐसे भी नोएडा में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं। नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में दो बदमाशों ने दो युवकों से लूटपाट की। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चैहान ने बताया कि दिल्ली के साकेत निवासी शेखर सिंह अपने दोस्त अमित के साथ सेक्टर-29 के आर्मी क्लब के पास से गुजर रहे थे कि तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर हथियार के बल पर उनके पास रखें मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा 400 रुपये की नकदी लूट ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।