काशीपुर। जनपद की सीमाओं से कर संग्रह के लिए लगे परिवहन चेक पोस्ट हटा लिए गए है। जनपद ऊधमसिंह नगर में मझोला खटीमा, पुलभट्टा, रूद्रपुर, बाजपुर दोराहा, काशीपुर में चेक पोस्ट संचालित थे। उत्तराखण्ड शासन ने एक दिसंबर से इन चेक पोस्टों को खत्म करने का निर्णय लिया था। चेक पोस्ट खत्म होने के बाद से परिवहन का आॅनलाइन वसूला जाएगा। एआरटीओ एके झा ने बताया कि चेक पोस्ट बंद होने के दौरान जब तक मोबाइल-प्रवर्तन दल का गठन नहीं हो जाता तब तक प्रवर्तन अधिकारी और कर्मचारी चेकिंग करते रहेंगे। चेक पोस्टों में जब्त किए वाहनों की सुरक्षा के लिए सिपाही भी तैनात किए जाएंगे।