काशीपुर। पुराना आवास विकास स्थित महाराज अग्रसेन पार्क में बुधवार दोपहर बाद प्रारंभ हुई श्री रामकथा शिवपुर प्रातःकाल भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 51 सुहागिन महिलायें अपने सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं। पहले दिन कथावाचन करते हुए पं. ब्रजेश पाठक जी महाराज ने श्रीराम कथा का महत्व उपस्थित श्र(ालुजन को समझाया। व्यासपीठ का पूजन सुधीर कुमार अग्रवाल, इन्द्रदेव अग्रवाल एवं दिनेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, शंभूनाथ अग्रवाल, जीके अग्रवाल, शरद कश्यप, श्री भगवान अग्रवाल, शिथिल अग्रवाल, ऊषा चैधरी, डा. महेश अग्निहोत्री, एसपी श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र शर्मा आदि थे।