Aaj Ki Kiran

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा एक की मौत एक घायल

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )। तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया I जिसमें एक बाइक सवार के परखच्चे उड़ गए दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया । बाइक के पीछे आ रहे मृतक के जीजा ने घटना की सूचना पुलिस को दी ,और राहगीरों की सूचना पर घायल को तत्काल स्योहारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया जिस पर परिजन धामपुर स्थित चिकित्सालय में ले गए l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव के टुकड़ों को एकत्र कर आनन-फानन में बिना परिजनों के पहुंचे पीएम को भेज दिया । सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । मौके पर शव ने मिलने पर परिजनों ने हंगामा कर जाम लगाने का प्रयास किया । इस दौरान मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों सिर्फ पुलिस की तीखी नोकझोंक भी हुई । लेकिन पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत किया ।
थाना डिलारी के गांव हुजरा मिलक निवासी 25 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन करता था । अपने गांव के बलराम सिंह पुत्र प्रेम सिंह के साथ जनपद बिजनौर के गांव सदाफल मे अपनी फुफेरी बहन की शादी में 30 नवंबर को सम्मिलित होने गया था । बुधवार को दोनों युवक बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे । सवेरे 10 बजे के आसपास ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर स्थित रामगंगा नदी पुल के निकट टांडा गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया । जिसमें राजीव कुमार के परखच्चे उड़ गए और बलराम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए । पीछे से आ रहे मृतक के जीजा जाफराबाद निवासी नरेंद्र सिंह ने घटना को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी घायल को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा I पुलिस ने आनन-फानन में मृतक के इधर उधर पड़े टुकड़ों को एकत्र कर आनन-फानन में पीएम को भेज दिया । सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया इस दौरान स्योहारा पुलिस परिजनों की नोकझोंक भी हुयी । वाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत किया । ट्रक को कब्जे में ले लिया ।
मृतक की मां मिथलेश देवी पिता धर्मपाल सिंह पत्नी अंशु देवी बेटे दिव्यांश बेटी लकी अन्य परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल होता । मृतक की पत्नी अंशु देवी की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *