
राशन कार्ड धारकों ब ग्रामीणों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने पर जोर
अनियमितता बरतने वाले राशन विक्रेता के खिलाफ की जाएगी कार्रवाईः पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र सिंह
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। ठाकुरद्वारा व डिलारी बलाक क्षेत्र के राशन विक्रेताओं की एक बैठक तहसील सभागार में एस डी एम परमानंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
आयोजित बैठक में पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया ,कि शासन के निर्देशानुसार पात्र गृहस्थी अंतोदय व आच्छादित कार्ड धारकों को आयोडाइज्ड नमक, दाल या साबुत चना, खाद्य तेल सरसों अथवा रिफाइंड एक _एक किलो महा दिसंबर से मार्च 2022 तक प्रति परिवार निशुल्क वितरित किया जाएगा । इसी के साथ ग्रहस्थी कार्ड धारकों को 3 किलो गेहूं प्रति यूनिट व 2 किलो चावल प्रति कार्ड वितरित किया जाना है । अंतोदय कार्ड धारकों को 20 किलोग्राम गेहूं ,20 किलोग्राम चावल व पांचों वस्तुएं निशुल्क वितरित की जाएंगी । इसी के साथ ही राशन कार्ड धारकों वे ग्रामीणों को शत प्रतिशत कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराएं । और अंतोदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करें । साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी भी राशन डीलरों ने किसी भी तरह की कोई अनियमितता करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी । बैठक में राशन विक्रेताओं ने भाग लिया ।