बाइक टकराई कार से तो ले ली चाकू से गोदकर जान

Spread the love


बेरहमी से हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। शहर के सूखी सेवनिया थाना  स्थित पिपलिया बाज खां में एक कार को बाइक से टक्कर लग गई तो कार सवार ने दोस्तों के साथ ‎मिलकर बाइक वाले की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पु‎लिस ने हत्या करने वाले चार आरोपितों को  गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण मरने वाली की बाइक और आरोपितों की कार में टक्कर होने के बाद विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार ग्राम पिपलिया बाज खां में रहने वाला सुनील नामदेव (26) कोहेफिजा में राकेश कुकरेजा के घर ड्रायवरी करता था। सुनील रोज रात करीब 11 बजे तक अपने घर पहुंच जाता था, लेकिन विगत बुधवार रात वह घर नहीं पहुंचा। गुरुवार सुबह करीब सात बजे उसके पिता मंडी जाने के लिए निकले तो घर से करीब 100 मीटर दूरी पर टपरे में उसकी बाइक खड़ी मिली। बाइक के पास सुनील लहूलुहान स्‍थिति में पड़ा था। उसके गाल, पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू के गहरे निशान थे। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने हमीदिया जाने की सलाह दी। हमीदिया पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि सुनील की बाइक नीलेद्र मीणा की कार से टकरा गई थी। इसको लेकर उनके बीच बहस होने लगी। विवाद बढ़ने पर नीलेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के मामले में नीलेंद्र मीणा एवं उसके भाई शुभम मीणा समेत शाहरुख और वलीम उर्फ बबलू को भी गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। परिजन ने पूछताछ में किसी पर संदेह नहीं जताया था। पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिए घटनास्थल से मुख्य सड़क तक करीब ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले थे। साथ ही दर्जनभर आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों से पूछताछ की गई। संदेह के आधार पर स्थानीय निवासी लीनेंद्र उर्फ नीलेंद्र मीणा पिता विनोद मीणा (25) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी तरुण कलावत एवं शाहरुख तथा वलीम खान के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello