काशीपुर। नकली नमक बिक्री की शिकायत पर दबिश देकर पुलिस ने 155 पैकेट बरामद करते हुए दुकानदारों के विरू( केस दर्ज किया है। कुण्डा थाना पुलिस के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के इन्वेस्टिगेशन आॅफिसर रवि सिंह द्वारा सूचना दी गई कि कुंडा क्षेत्र के ग्राम किलावली में कुछ दुकानदारों द्वारा नकली नमक की बिक्री की जा रही है। इस पर पुलिस टीम द्वारा शिकायतकर्ता रवि सिंह के साथ तत्काल दबिश देकर 155 पैकेट्स नमक अलग-अलग दुकानदारों से कब्जे में लिया गया तथा दुकानदारों के विरु( धारा 63/65 काॅपीराइट अधिनियम 1957 के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। टीम में एसआई कपिल कंाबोज, कां. किशन सिंह व जोगिंदर सिंह थे।