Aaj Ki Kiran

जीएसटी कैंप में जीएसटी के पंजीयन के व्यापारियों को बताए फायदे

Spread the love
ठाकुरद्वारा तहसील सभागार में जीएसटी कैंप में व्यापारियों को संबोधित करते ज्वाइंट कमिश्नर

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
मुख्यमंत्री के आदेश पर वाणिज्य कर विभाग की ओर से तहसील सभागार में जीएसटी जागरुकता कैंप लगाकर व्यापारियों को जीएसटी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।
शुक्रवार को वाणिज्य कर के ज्वाइंट कमिश्नर अनूप कुमार, मोहम्मद इलियास ने जीएसटी के पंजीकरण के लाभ बताते हुए कहा कि जीएसटी में पंजीकरण कराने के बाद देश में कहीं से भी समान खरीद कर आईटीसी का लाभ पाकर सस्ता सामान बेचकर अधिक लाख कमा सकते हैं । प्रदेश में पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लारव रुपए की व्यापार दुर्घटना बीमा योजना भी संचालित है I इस बीमा योजना के लिए किसी भी प्रकार की कोई प्रीमियम व्यापारी को नहीं देनी पड़ती , साथ ही छोटे एवं मझले व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फॉर्म सहज एवं सुगम है । जबकि 5 करोड़ तक के वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न की सुविधा भी है । इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ भी दिया जाता है । इसके बाद व्यापारियों की समस्या का भी समाधान किया गया । कैंप में वाणिज्य करके डिप्टी कमिश्नर घनश्याम गुप्ता ,असिस्टेंट कमिश्नर विशाल सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी रविंद्र कुमार, सहायक रियासत अली , लघु उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष गौरव चौहान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंघल, व्यापारी हाजी मुख्तियार सैफी, मौलाना अब्दुल रहमान, लाईक आजाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए I कैंप में संजीव चौहान अनिलअग्रवाल ,सुनील अग्रवाल, खुशी अग्रवाल, किफायत उल्ला उर्फ फत्तू, सत्य प्रकाश गुप्ता शोभित अग्रवाल, याकूब सैफी, पंकज गुप्ता आदि ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *