काशीपुर। विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर संदीप सहगल एडवोकेट बेहद मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहे हैं। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा एवं महेन्द्र पाल ने काशीपुर विधानसभा सीट से चुनाव के लिए संदीप सहगल एडवोकेट को अपना आशीर्वाद दिया है। बाबा का कहना है कि जनता चाहती है कि कांग्रेस इस बार ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारे जो पिछले 15-20 सालों से काशीपुर की जनता की समस्याओं के लिए संघर्षरत होने के साथ ही शिक्षित, युवा, अनुशासित एवं व्यवहारिक हो। जिसकी जन्मभूमि व कर्मभूमि काशीपुर हो जो काशीपुर के लोगों से भलीभाँति परिचित हो व लोगों के सुख-दुःख में कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा होता हो। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्तित्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट है। बाबा ने कहा कि वे अनुरोध करते है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में जिन्हें मौका दिया जा चुका है वह लोग भी अपना दिल बड़ा करके कांग्रेस के हित में संदीप सहगल को अपना आशीर्वाद व सहयोग दें। उन्होंने बताया कि अपनी व काशीपुर की जनता की भावना से उन्होंने हाईकमान को भी अवगत करा दिया है। उधर पूर्व सांसद महेन्द्र पाल ने भी संदीप सहगल को उपयुक्त प्रत्याशी बताते हुए अपना आशीर्वाद दिया है। बाबा समेत दो पूर्व सांसदों का वरदहस्त मिलने से संदीप सहगल की पोजीशन और बढ़ गई है।