-दोनों युवक-युवती ने 7 सितंबर 2020 को कोर्ट मैरिज की थी
बरहमपुर। उड़ीसा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं पहुंचा तो खुद दुल्हन उसने घर पहुंच गई और अपने परिवार वालों के साथ दूल्हे के घर के सामने धरने पर बैठ गई। यह मामला पुलिस तक पहुंच गया, इसके बावजूद भी दुल्हन वहां से हटने तैयार नहीं हुई। यह मामला उड़ीसा के बरहमपुर का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों युवक-युवती ने 7 सितंबर 2020 को कोर्ट मैरिज की थी, बाद में दोनों के परिवारों ने करीबी लोगों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाजों से उनकी शादी कराने का फैसला किया। लेकिन जब शादी का दिन आया तो दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा। दुल्हन नाराज हो गई और परिवार को लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, जब बारात नहीं आई तो दुल्हन ने कई बार दूल्हे को फोन किया लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद दुल्हन अपनी मां और परिवार के कुछ सदस्यों को लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई और वहां घर के सामने धरने पर बैठ गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी कुछ समय पहले कोर्ट में हो चुकी है। दुल्हन वालों का आरोप है कि ससुरालवाले उसे परेशान करते हैं। शुरू में तो लड़के ने उसका साथ दिया, लेकिन बाद में वह भी परिवारवालों के कहने पर चलने लगा। हालांकि रीति-रिवाज से शादी करने की बात पर सहमति बनी थी और 22 नवंबर को शादी की तारीख तय हुई थी। लेकिन ठीक उसी दिन लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे। मामले में बहरमपुर के एसपी पीनाक मिश्रा ने कहा, दुल्हन ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ फिर से शिकायत दर्ज कराई है और वे सब धरने पर बैठ गए हैं। दूल्हे के घर के सामने दो दिन तक दुल्हन के जोड़े में लड़की धरने पर बैठी रही। पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सीआरपीसी की धारा 107 लागू कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।