मुंबई। मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने पायधुनी इलाके में नकली नोट के रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने 1 लाख 60 हजार रुपये के नकली नोट बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से उस कंप्यूटर और प्रिंटर को पुलिस ने बरामद किया है, जिसके जरिए वह नकली नोट को छापने का कारोबार कर रहा था. क्राइम ब्रांच के डीसीपी प्रकाश जाधव ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम ने वहां छापा मारा और बड़ी संख्या में नकली नोट और इसको बनाने में इस्तेमाल होने वाले दस्तावेजों को बरामद किया है. पूरे मामले की तह तक जाने के लिए हमारी जांच चल रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों के मुताबिक उन्हें अपने गोपनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि पायधुनी इलाके की करीमी मंजिल नामक इमारत में नकली नोटों को छापने और फिर उसे बाजार में चलाने का कारोबार चल रहा है. इस जानकारी के बाद क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने इस इमारत में छापा मारकर आरोपी शब्बीर हाशिम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. शब्बीर कुरैशी घर में ही कंप्यूटर, प्रिंटर के जरिए लंबे समय से नकली नोट छाप कर वहीं के बाजारों में चलाता था. पुलिस ने नोट छापने में लगने वाले सभी सामान जब्त कर लिए हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस कारोबार में शब्बीर का एक साथी भी शामिल है, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी शब्बीर पहले एनडीपीएस के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.