शार्ट सर्किट से लगी दुकान में आग लाखों का सामन व नकदी हुई खाक

Spread the love


काशीपुर। शार्ट सर्किट से रेडियम की दुकान में आग लगने से दुकान में रखी करीब तीन लाख की नगदी समेत 80 लाख की मशीने व सामान जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।  बासियोंवाला मंदिर निकट निवासी दो भाई राकेश कुमार व रमेश कुमार की कुंडेश्वरी रोड पर आरके स्टीकर एंड कार डेकोरेशन के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह राकेश दुकान खोलने आया तो दुकान के पीछे से धुआं दिखाई दिया। जिसके बाद उसने दुकान खोली दुकान में आग की लपटे उठती देखी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे देख आस पास के दुकानदार व राहगीरों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच किसी ने दमकल विभाग को सूचना दे दी। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद आईजीएलए सि(ेश्वरी पेपर मिल समेत पांच दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार रमेश ने बताया कि किसी को देने के लिए दुकान में तीन लाख की नगदी रखी हुई थी। जो आग में जल गई। वहीं आग से दुकान में रखी दो लेजर कटिंग मशीनए प्रिंटरए दो कंप्यूटर समेत बड़े वाहनों की सजावटी सामग्री सब मिलकर करीब 80 लाख का सामान जलकर राख हो गया। इधर दुकान स्वामी व स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग पर आधा से एक घंटे देरी से आने का आरोप लगाया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello