काशीपुर । दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर दुकान पर बैठी दुकान स्वामी की पत्नी व उसकी बेटी को तमंचा दिखाकर लूटने का प्रयास किया, लेकिन बेटी द्वारा शोर मचा देने से मौहल्ले के लोग एकदम इकट्ठा हो गये, जिसमें बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गये। भागते हुए बदमाशों ने रास्ते में बाइक से जा रहे स्पेशल ब्रांच के एसआई की बाइक तमंचा दिखाकर लूट ली और फरार हो गये। घटना आज दोपहर करीब 12 बजे की है। बाजपुर रोड स्थित केशवपुरम में लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से नरेश कुमार की दुकान है। आज दुकान पर उसकी पत्नी व बेटी बैठी थी। इसी दौरान दो बदमाश एक बाइक पर आये तथा उनसे एक सोने की अंगूठी दिखाने को कहा, दूसरे बदमाश ने एकदम उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। तमंचा देखकर दुकान स्वामी की पुत्री ने शोर मचा दिया, जिससे मौहल्ले के लोग एकदम इकट्ठा होकर दुकान पर पहुंच गये। लोगों को देखकर बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गये। भागते हुए बदमाशों ने बाद में बाजपुर रोड पर अपनी बाइक से जा रहे स्पेशल ब्रांच के एसआई रमेश चन्द्र को रोक कर उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर उनसे बाइक लूट ली और फरार हो गये। बताया जा रहा है कि बदमाश चैती की ओर भागे थे। उधर घटना की सूचना पर एसपी प्रमोद कुमार एवं आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने तुरंत घटना स्थल पर जाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह चैकिंग अभियान शुरू कर दिया।