मौके पर एक ही तस्कर हाथ नहीं लगा
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग व प्रवर्तन दल की टीम ने छापा मार कर प्रतिबंधित 45 कुंटल खैर की लाखों रुपए कीमत लकड़ी बरामद की ।
मौके पर एक भी खैर तस्कर हाथ नहीं लग सका । पुलिस ने खैर की लकड़ी को कब्जे में ले लिया ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बंकावाला में एक मकान में खैर की लकड़ी छिपाकर रखने की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर देर रात वन क्षेत्राधिकारी सुरेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ब मुरादाबाद की वन विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा गांव बंकावाला मे पहुंचकर घेराबंदी करते हुए एक मकान पर छापा मारा । छापे के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित छिलो हुई खैर की लकड़ी बरामद की । वन विभाग की टीम ने लकड़ी को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया । वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बंद का वाला गांव में मोहम्मद फैजान व मोहम्मद रिजवान द्वारा बनाए गए घर में खैर तस्करों ने खैर की लकड़ी का भंडारण कर रखा है । वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बंन दरोगा पीयूष जोशी कपिल देव, गणेश राम सिंह, कपिल कुमार, व प्रवर्तन दल के विकास कुमार पुष्पेंद्र कुमार राजेंद्र सहित दो दर्जन वन विभाग कर्मचारियों ने एक साथ गांव में पहुंचकर घेराबंदी कर देर रात छापा मार कार्रवाई शुरू की । घर के अंदर खैर की 45 क्विंटल लकड़ी बरामद कर अपने कब्जे में ले ली । टीम ने खैर की लकड़ी की तस्करी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है । मकान मालिक को द्वारा भी पूछताछ की जाएगी । क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत चार लाख बताई जा रही है । लकड़ी को वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर जमा करा दी गयी ह्रै ।