हल्द्वानी। प्रेमिका के पैसों पर मौज करना प्रेमी को महंगा पड़ गया। रोडवेज स्टेशन के पास हाईवे पर प्रेमिका ने प्रेमी की कार से उतरकर हंगामा काटा। उसका आरोप है कि प्रेमी ने होटल और खाने का भुगतान उसी से करा दिया था। इस दौरान दोनों में झड़प होने लगी। जिससे मौके पर लोगों की भी उमड़ पड़ी। मामला कोतवाली पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने चेतावनी देकर दोनों को बाद में छोड़ दिया। इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। डीडीहाट निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद गांव के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। बताया कि सोमवार को कुंवरपुर गौलापार में दोनों का एसएससी का एग्जाम होना था। रविवार को वह प्रेमी के साथ उसकी कार से हल्द्वानी पहुंच गई। रात को दोनों होटल के एक कमरे में ठहरे। जहां खाने और रहने का भुगतान प्रेमी ने उसी से करा दिया। सोमवार को रोडवेज स्टेशन पर पहुंचते ही प्रेमिका ने हंगामा काट दिया। कार से वह उतरकर सड़क पर आ गई। हंगामा बढऩे पर पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। दोनों को समझाकर शांत कराया। पुलिस कर्मियों ने दोनों को एग्जाम देने की नसीहत दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया।