Aaj Ki Kiran

जनता हमें मौका देगी तो हम देवभूमि को भी दिल्ली से भी बेहतर विकास देकर चमका देंगेःकेजरीवाल

Spread the love

हरिद्वार ।दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज चौथी बार उत्तराखंड दौरे के तहत देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के घोषित चेहरे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल एवं आम आदमी पार्टी चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने हवाई अड्डे पर श्री केजरीवाल की अगवानी की ।जोरदार स्वागत के उपरांत श्री केजरीवाल का काफिला हरिद्वार के लिए रवाना हुआ जहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले ऑटो एवं रिक्शा चालकों से संवाद किया और कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी ऑटो चालकों के लिए फेसलेस सिस्टम लागू किया जाएगा ।चालक के एक्सीडेंट होने पर इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी । गाड़ी की फिटनेस फीस माफ की जाएगी ।बाद में श्री केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो हमारे द्वारा श्रवण कुमार की तरह सभी उत्तराखंड वासियों को अयोध्या जी की फ्री यात्रा कराई जाएगी ।मुस्लिम भाइयों को अजमेर शरीफ और सिख भाइयों को करतार सिंह गुरुद्वारे की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा के दौरान खाना और पीना रहना आना और जाना सब फ्री रहेगा ।दिल्ली वासियों को अयोध्या जी की फ्री यात्रा कराने हेतु 3 दिसंबर से पहली ए सी ट्रेन रवाना होगी और दिल्लीवासी श्री राम लला के फ्री दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो साफ कहती है कि हमारी सरकार बनाई तो हम पूरा विकास करेंगे जबकि दूसरी पार्टियां चुनाव घोषणापत्र के नाम पर केवलजुमलेबाजी करती है। हमने वायदे के अनुरूप दिल्ली का हुलिया बदला है।

एक सवाल के जवाब में श्री केजरीवाल ने कहा कि आयुष्मान योजना बहुत बड़ा स्कैंडल है ।इलाज के नाम पर जनता से केवल धोखा होता है जबकि हमने दिल्ली में हर आदमी को फ्री इलाज की सुविधा दी है चाहे किसी के इलाज पर करोड़ दो करोड़ रुपया भी क्यों न खर्च होता हो ।दिल्ली में किसी भी आदमी को सरकारी दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं है।1076 नंबर डायल करते ही सरकारी कर्मचारी जनता के घर जाता है और उसके काम निपटाता है । हमने जॉब पोर्टल बनाकर 10लाख लोगों को लोक डाउन के बाद दिल्ली में रोजगार दिया है ।इस मामले में हरीश रावत जी गलत बयान बाजी कर रहे हैं। श्री केजरीवाल ने कहा कि हमने उत्तराखंड की जनता की अदालत में देवभूमि के विकास की जिम्मेदारी छोड़ दी है। जनता हमें मौका देगी तो हम देवभूमि को भी दिल्ली से भी बेहतर विकास देकर चमका देंगे और हम जनता का लोक और परलोक दोनों सुधार देंगे । एक सवाल के जवाब में श्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के स्ट्रिंग लिए घूम रही है मगर आश्चर्य देखिए की सजा कोई किसी को नहीं दे रहा । देवस्थानम बोर्ड के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब आप नेता अजय कोठियाल ने दिया और कहा कि यह बोर्ड गलत ढंग से जन भावनाओं के विपरीत बनाया गया है इसे तत्काल समाप्त कर दिया जाना चाहिए ।प्रेस वार्ता के बाद श्री केजरीवाल के रोड शो मैं आप कार्यकर्ताओं के साथ साथ भारी जनमानस उमड़ पड़ा ।जिधर देखो आम आदमी पार्टी की टोपी और झंडे ही नजर आ रहे थे । प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया आप नेता दीपक बाली अजय कोठियाल सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *