-भीड़ ने नेशनल हाइवे 107 और स्टेट हाइवे 77 को भी घंटों तक जाम रखा
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह की हत्या से लोग काफी भड़के हुए हैं। आक्रोशित भीड़ ने सरसी थाना के पास चैक पर नेशनल हाइवे 107 और स्टेट हाइवे 77 को घंटों तक जाम रखा। इस दौरान लोगों ने थाना परिसर में भी आगजनी और तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस घटना के पीछे मंत्री लेसी सिंह का हाथ है। शुक्रवार की शाम लगभग सवा पांच बजे सरसी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित स्टेट बैंक के सामने पूर्व जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह के पति रिंटू सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि अपराधी हाथ में पिस्तौल लेकर आता है और स्टेट बैंक के सामने चाय दुकान में बैठे रिंटू सिंह को गोली मारकर पिस्तौल लहराते हुए भाग जाता है।
रिंदू सिंह की हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों और लोगों ने शनिवार को सरसी थाना के सामने एनएच 107 और स्टेट हाईवे 77 को कई घंटे तक जाम रखा। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने सरसी थाना परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी की। उन्होंने थाने के जाफड़ी घेरा और कुर्सी-टेबल को आग के हवाले कर दिया। लोगों को इस गुस्से को देख कर पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारी लोगों को समझाया-बुझाया। बाद में उनके द्वारा हत्यारों के 48 घंटे में पकड़े जाने के आश्वासन देने पर लोगों ने सड़क जाम हटाया। वहीं, मृतक की पत्नी अनुलिका सिंह ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनके पति रिंटू सिंह की हत्या करवाई गई है। बीते तीन नवंबर को भी उनके पति पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया था। इसकी लिखित सूचना उन्होंने थाना प्रभारी को दी थी बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने इसके पीछे स्थानीय थाना अध्यक्ष की लापरवाही बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह का उनकी पति की हत्या में हाथ है।