काशीपुर 15 नवम्बर। मानपुर रोड स्थित एक निजी हाॅस्पिटल के टाॅयलेट में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय प्रदीप कुमार. का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जब टाॅयलेट का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो अन्य स्टाफों ने दरवाजा तोड़ा। जहां नर्सिंग स्टाफ का प्रदीप मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।