काशीपुर 15 नवम्बर। कुुंडेश्वरी निवासी एक छात्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि आठ नवंबर को उसके फेसबुक एकाउंट पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों की आपस में मैसेंजर पर बात होने लगी। बातचीत में युवती ने फोन नंबर ले लिया। इसके बाद व्हाट्सएप पर दोनों की चैटिंग और वीडियो काॅल होने लगी। आरोप है कि वीडियो काॅल के दौरान लकड़ी ने छात्र की अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने छात्र से यूपीआई के जरिए 73 हजार रूपये ठग लिए। इसके बाद भी युवती उसे ब्लैकमेल कर रही है।