अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। ताला लगे आवास का दिनदहाड़े दो चोरों ने ताला तोड चोरी करने का प्रयास किया । गनीमत रही कि तभी बराबर में रह रहे आवास स्वामी को आता देख दो चोर बिना चोरी किए जीने से उतर कर फरार हो गए ।
तहसील में कार्यरत कर्मचारी सुरेश कुमार मुंसिफ कोर्ट के निकट बने आवास में अपने परिवार के साथ रहते है । वह अपनी पत्नी व वच्चे के साथ मुरादाबाद में बीमार रिश्तेदार को देखने गये थे । उसी आवास के बराबर में उप जिलाधिकारी के अर्दली हीरामणि भी रहते हैं । दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास दो युवक दो मंजिल आवास में पहुंच कर सुरेश कुमार के मेन गेट के दरवाजे में लगे ताले व कुंडे को तोड़ दिया I इसी दौरान हीरामणि कोआवास की ओर आता देख दोनों चोर बिना चोरी किए जीने से उतर कर फरार हो गए । गनीमत रही कि चोर चोरी नहीं कर सके । बताते चलें आज छुट्टी के कारण आसपास के लोग मौजूद नहीं थे I फोन द्वारा सूचना पर सुरेश कुमार देर शाम अपने आवास पर पहुंचे । तहसील की ऊंची बाउंड्री होने के कारण व्याप्त रोशनी के प्रबंध न होने के कारण यह इलाका सुनसान होने लगा है । जिस कारण अराजक तत्वों का आना जाना व चोरी की घटनाएं घट रही हैं । अब तक दर्जनों बाइक भी चोरी हो चुकी हैं । मुंसिफ कोर्ट के आवासों में रहने वाले लोगों ने सी सी कैमरे लगवाए जाने की मांग करते हुए रात्रि में पुलिस गश्त लगाए जाने की मांग की है ।