नई दिल्ली । तिमारपुर इलाके में महिला ने पुरुष दोस्त से दूरियां बना लीं तो उसने अगवा कर महिला के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया। घटना के समय महिला अपने दो बच्चों को ट्यूशन छोड़ने के बाद घर लौट रही थी। पुलिस ने आरोपित सुशील उर्फ पोंटा को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के दौरान पीडि़ता से छीना गया मोबाइल फोन भी आरोपित से बरामद हो गया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश, पीछा करने, मोबाइल छीनने आदि धाराओं में शिकायत दर्ज की थी। उत्तरी जिले के उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया नौ नवंबर को तीस वर्षीय महिला अपने दो बच्चों को ट्यूशन छोड़कर नेहरू विहार की तरफ जा रही थी। उसका पीछा करते हुए आरोपित वहां पहुंचा और महिला को जबरन बाइक पर बिठाकर अन्यत्र ले जाकर वहां ब्लेड से उसके गले पर वार किया। उसके बाद महिला का मोबाइल लेकर भाग गया।इस मामले में तिमारपुर थाना पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर शिकायत दर्ज कर एसीपी स्वागत पाटिल की देखरेख और एसएचओ त्रिभुवन सिंह नेगी के नेतृत्व में एसआइ योगेंद्र, हवलदार नारायणन पति और स्वर्ण की टीम गठित की। जांच में टीम को पता चला कि आरोपित इसी साल अप्रैल में भी पीडि़ता पर हमला कर चुका है। पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि महिला से उसकी दोस्ती थी, लेकिन कुछ समय से वह उसकी अनदेखी कर रही थी। यह उससे बर्दाश्त नहीं हो रही थी। ऐसे में उसने हत्या करने के इरादे से महिला पर हमला किया था। पीड़िता का मोबाइल इसलिए ले गया था, ताकि वह पुलिस में शिकायत न कर सके।