काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 मीटर की दौड़ आयोजित की गई जिसमें समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 20 छात्रों का एक समूह बनाकर तीन समूहों ने दौड़ लगाई। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान विवेक कुमार, द्वितीय प्रवीण सिंह तथा तृतीय राजीव कुमार ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में प्रथम कमलेश कुमारी, द्वितीय सीमा सिंह एवं तृतीय भारती पाण्डेय रही है। महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने भी 100 मी. दौड़ में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान डा. आशा राणा व डा. सुदर्शन कुमार, द्वितीय स्थान पर नीरज शुक्ला व डा. पुनीत कुशवाहा तथा तृतीय स्थान डा. शक्ति सिंह राणा व अशोक उप्रेती ने प्राप्त किया। डा. महिपाल ने विजयी प्रतिभागियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। डा. राकेश शर्मा, डा. सुशील कुमार, रिम्पी पाल समेत समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।