आम आदमी पार्टी किसानों के हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी हैः दीपक बाली

Spread the love

काशीपुर ।आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा है कि आम आदमी पार्टी किसानों के हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में ही पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान 15 नवंबर को किसान संकल्प यात्रा लेकर उत्तराखंड आ रहे हैं जो जसपुर से खटीमा तक जाएगी और इस दौरान 6 जनसभाओं के साथ-साथ 9 विधानसभाओं में रोड शो भी किया जाएगा। काशीपुर में सांसद श्री मान किसान संकल्प पत्र का विमोचन भी करेंगे जिसमे किसानों से जुड़ी मूलभूत और महत्वपूर्ण सुविधाओं का जिक्र होगा । इस संकल्प पत्र से ही साफ हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सत्ता मे आने पर प्राथमिकता के आधार पर किसानों के लिए हर वह काम करेंगी जिसकी किसानों को आवश्यकता है।
आज यहां रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में श्री बाली ने गहरा दुख जताया कि देश का किसान पिछले करीब 1 वर्ष से सड़कों पर पड़ा हुआ है ।अनगिनत किसानों की मौत भी हो चुकी है मगर केंद्र की भाजपा सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है । मोदी सरकार यह भूल गई है कि जिस देश का किसान दुखी हो वह देश कभी सुखी नहीं रह सकता । इस बात को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भली-भांति समझते हैं और इसीलिए किसानों का जीवन बचाने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ चल रही है ।दिल्ली में आंदोलन स्थलों पर किसानों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एक सवाल के जवाब में श्री बाली ने कहा कि किसान संकल्प यात्रा 15 नवंबर को जसपुर से शुरू होगी और 17 नवंबर को सितारगंज में समाप्त होगी। इस दौरान जसपुर बाजपुर गदरपुर किच्छा खटीमा और सितारगंज में 6 जनसभाओं के साथ-साथ सभी 9 की 9 विधानसभाओं में भगवंत मान जी रोड शो भी करेंगे । काशीपुर में उनका रोड शो प्रातः 11:30 बजे किला बाजार से शुरू होगा और मैन मार्केट से होते हुए चीमा चौराहा और वहां से संकल्प यात्रा बाजपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी ।इससे पूर्व सांसद श्री मान काशीपुर में ही प्रातः 9:30 बजे रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर किसान संकल्प पत्र का विमोचन भी करेंगे । इसी संकल्प पत्र के द्वारा सांसद श्री मान किसानों के हित में की जाने वाली घोषणाएं करेंगे जो किसान हित में मील का पत्थर सिद्ध होंगी । एक सवाल के जवाब में श्री बाली ने कहा कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल पूरे प्रदेश में फेमस है क्योंकि शिक्षा से ही समाज बदलेगा इसलिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सत्ता में आने पर शिक्षा की रोशनी से पूरी देव भूमि को रोशन कर देगी। प्रेस वार्ता में श्री वाली के साथ आम आदमी पार्टी के होनहार कार्यकर्ता अमित सक्सैना एवं सैनिक प्रकोष्ठ के विनोद सिंह नेगी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello