जमशेदपुर। छठ पर्व को लेकर सोनारी दोमुहानी में नदी से जल लेने के लिए गए परसूडीह बारीगोड़ा के रहने वाले आनंदी साव की रविवार की दोपहर डूबने से मौत हो गई। घटना के समय उन्हें मछुआरों ने बचाने का भी प्रयास किया था। डूबकर मौत होने के बाद उनके शव को बाहर निकाला गया. घटना के समय आनंदी के परिवार के लोग भी नदी घाट पर ही खड़े थे। घटना के बाद पत्नी और बच्चों की हालत बेहद खराब हो गयी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सोनारी पुलिस भी पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रहे हैं। आनंदी साव के बारे में बताया गया कि उनकी तीन पुत्री और 2 पुत्र हैं।
आनंदी साव परसूडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा इलाके में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। उनकी मौत के बाद पत्नी को घर परिवार संभाल पाना काफी मुश्किल होगा।