काशीपुर। मानव अधिकार मिशन के जिलाध्यक्ष संजय रावत द्वारा कुमांऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन राधेहरि पीजी कालेज के प्राचार्य को सौंपकर कहा गया कि कालेज में बीए प्रथम वर्ष, बीकाॅम, बीएससी प्रथम वर्ष की सीटें फुल हो जाने से काफी छात्र-छात्राएं एडमिशन से वंचित रह गये हैं। लिहाजा सीटें बढ़ाई जायें ताकि वंचित छात्र-छात्राओं को एडमिशन मिल सके। कहा कि बीए प्रथम वर्ष, बीकाॅम, बीएससी प्रथम वर्ष में 45 फीसदी वाले सभी छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया जायें। कुछ छात्र-छात्राएं निर्धन परिवार से होने के कारण प्राइवेट नहीं कर पाते और एनसीसी व एनएसएस से स्काॅलरशिप लेने से वंचित रह जाते हैं। इन छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सभी को एडमिशन दिया जाये। इस दौरान राजीव शर्मा, आदेश शर्मा, जगवीर सिंह राणा, विभोर सिसौदिया, पूजा, चांदनी, हाशिम, आकाश, हर्षित, अजय, युवराज सिंह, संजीव, अमित कुमार, करन, शिवम, रितिक, गौरव, मनोज, अमित, पुष्पा, राहुल, अर्चना व सोनी आदि थे।